Attempted Murder and Firing in Belade Shukla Village Police Case Filed आग लगाकर जान से मारने के प्रयास में केस, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAttempted Murder and Firing in Belade Shukla Village Police Case Filed

आग लगाकर जान से मारने के प्रयास में केस

Basti News - हर्रैया थानाक्षेत्र के बेलाड़े शुक्ल गांव में श्रवण शुक्ला पर जान से मारने का प्रयास हुआ। पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुरानी रंजिश के कारण फायरिंग हुई और आग लगाने का प्रयास किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 26 April 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
आग लगाकर जान से मारने के प्रयास में केस

बस्ती। हर्रैया थानाक्षेत्र के बेलाड़े शुक्ल गांव निवासी श्रवण शुक्ला को आग लगाकर जान से मारने के प्रयास व फायरिंग करने के आरोप में पांच नामजद के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ गालीगलौज किया जिससे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। घटना थानाक्षेत्र के रेवरादास गांव में हुई। श्रवण शुक्ल का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें जान से मारने की नीयत से विपक्षी रोहित पांडेय निवासी बड़हरखुर्द, रुद्र पाठक निवासी पकड़ी जप्ती, थाना पैकोलिया, चिंगारी उर्फ लक्ती दुबे निवासी बड़हर खुर्द, सूरज चौबे निवासी चांदा चौबे थाना पैकोलिया, निखिल पांडेय निवासी बछईपुर थाना परसुरामपुर व अन्य ने घेर लिया। वह लोग उस पर तमंचे से फॉयर करने लगे। जान बचाने के लिए एक घर के फाटक की आड़ में जब वह छुप गया तो वह लोग कार से डीजल निकालकर गैलन में भरकर ले आए और आग लगाकर उसे जलाकर मार डालने का प्रयास किया। उन लोगों की ओर से लगातार की जा रही फॉयरिंग से गांव में आस-पास दहशत फैल गई। वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वह गाली देते हुए वहां से भाग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।