मिस्टर-मिस फ्रेशर सुमित और नव्या बने
Agra News - सेठ पदम चंद जैन संस्थान में एमबीए की फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। डॉ. स्वाति माथुर ने शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम में नृत्य और गायन प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यार्थियों ने अपनी...

सेठ पदम चंद जैन संस्थान में एमबीए की फेयरवेल पार्टी आयोजित हुई। शुभारंभ डॉ. स्वाति माथुर ने विद्यार्थियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया। भूमि शर्मा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। शिवानी शर्मा ने घर मोरे परदेसिया पर नृत्य किया। अदिति वैशाली ने हवा हवाई और प्रियांशी ने नैनो वाले गीत पर नृत्य कर सभी का मन मोहा। यारा तेरी यारी और लग जा गले पर गायन प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यार्थियों ने डाक्यूमेंट्री के माध्यम से यादें साझा कीं। मिस्टर फ्रेशर सुमित शर्मा और मिस फ्रेशर नव्या सैनी बनीं। कार्यक्रम में प्रो. बृजेश रावत, डॉ. योगेंद्र शर्मा, डॉ. रुचिरा प्रसाद, डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ.जागृति असीजा मौजूद रहे। आर्यन, विश्वजीत, आदित्य ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।