Farmers Awareness Rally on Crop Management and Pest Control Organized by Sugar Mill पेड़ी प्रबंधन एवं कीट नियंत्रण को निकाली गई जागरूकता रैली, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFarmers Awareness Rally on Crop Management and Pest Control Organized by Sugar Mill

पेड़ी प्रबंधन एवं कीट नियंत्रण को निकाली गई जागरूकता रैली

Lakhimpur-khiri News - किसानों को पेड़ी प्रबंधन एवं कीट नियंत्रण के प्रति जागरूक करने के लिए चीनी मिल द्वारा एक विशेष रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्घाटन इकाई प्रमुख जितेन्द्र सिंह जादौन और अन्य अधिकारियों द्वारा किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 27 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
पेड़ी प्रबंधन एवं कीट नियंत्रण को निकाली गई जागरूकता रैली

चीनी मिल द्वारा किसानों को पेड़ी प्रबंधन एवं कीट नियंत्रण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष रैली का आयोजन किया गया। इकाई प्रमुख जितेन्द्र सिंह जादौन, वरिष्ठ महाप्रबंधक पीएस चतुर्वेदी, गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया किया। रैली बाबूपुर, खुशालपुर, लाइनपुर, धर्मपुर, देवीपुर, रामनगर, उदयपुर, बांकेगंज, सिसनौर, नौआखेड़ा सहित दर्जनों गांवों से होकर निकाली गई। किसानों को सलाह दी गई कि पेड़ी में सिंचाई तुरंत करें और प्रति एकड़ 1.5 बैग (75 किलोग्राम) यूरिया का प्रयोग करें। गुड़ाई के साथ सुपर फॉस्फेट और पोटाश का उपयोग करें। खाली स्थानों की भरपाई एवं पुरानी जड़ों को तोड़ने की सलाह। इस अवसर पर केके तिवारी यांत्रिक, पीसी गुप्ता उत्पादन, ओडी शर्मा गन्ना, संजीव सिरोही, सत्येंद्र कुमार मिश्र, चेतराम बघेल, गगन अरोड़ा समेत मिल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।