Bihar Government Land Encroachment Cleared in Basakota Village कटिहार: अंचल पदाधिकारी का अतिक्रमण कार्यों पर चला बुलडोजर, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBihar Government Land Encroachment Cleared in Basakota Village

कटिहार: अंचल पदाधिकारी का अतिक्रमण कार्यों पर चला बुलडोजर

बारसोई निज प्रतिनिधि मंगलवार को प्रखंड के महेशपुर पंचायत के बासकोटा गांव में स्थानीय

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 27 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: अंचल पदाधिकारी का अतिक्रमण कार्यों पर चला बुलडोजर

बारसोई निज प्रतिनिधि मंगलवार को प्रखंड के महेशपुर पंचायत के बासकोटा गांव में स्थानीय कुछ लोगों द्वारा बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण कर भवन एवं शौचालय बनाकर रखा था। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण द्वारा अंचल कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी। जिसके तहत अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साहा सुनवाई करते हुए। अतिक्रमण कार्यों लोगों को बिहार सरकार की जमीन को खाली करने का निर्देश दिया था । लेकिन अतिक्रमणकर्यों द्वारा बिहार सरकार की जमीन को नहीं खाली किया गया । इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साहा ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन को कुछ लोगों द्वारा बासकोटा मैं अतिक्रमण कर रखा था।

अतिक्रमण बाद के तहत उक्तलोगों को नोटिस खाली करने का किए गए थे। लेकिन बिहार सरकार की जमीन को खाली नहीं किए गए थे। अतिक्रमण वाद के तहत अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार एवं पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण कार्यों से मुक्त कराया गया । अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर शाह ने कहा कि स्थानीय लोग को जल निकासी के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। तथा आंगनबाड़ी कद्र के अंदर जल जमाव पूरी तरह से हो रही थी । ग्रामीण द्वारा शिकायत की गई थी निरीक्षण के दौरान शिकायत सत्य पाया गया। उक्त जगह को भी अतिक्रमणकर्यों से मुक्त कराया जाएगा । अंचल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहां की बिहार सरकार की जमीन मैं भवन एव अन्य उपयोग ना करें अन्यथा सरकार के द्वारा अतिक्रमणकर्यों पर उचित करवाई की जाएंगी। इस अवसर पर हल्का कर्मचारी, अंचल अमीन, महिला पुलिस, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।