High Alert Issued at India-Nepal Border Following Drone Sightings Amidst Rising Tensions सुपौल : मधुबनी बॉर्डर के पास ड्रोन दिखने पर बॉर्डर पर हाई अलर्ट, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHigh Alert Issued at India-Nepal Border Following Drone Sightings Amidst Rising Tensions

सुपौल : मधुबनी बॉर्डर के पास ड्रोन दिखने पर बॉर्डर पर हाई अलर्ट

भारत-नेपाल सीमा पर ड्रोन दिखने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है। एसएसबी जवान हर वाहन और व्यक्ति की सघन तलाशी ले रहे हैं। कश्मीर में आतंकी घटनाओं के बाद से बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 27 May 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : मधुबनी बॉर्डर के पास ड्रोन दिखने पर बॉर्डर पर हाई अलर्ट

सुपौल, मधुबनी से सटे भारत नेपाल सीमा पर सोमवार की रात ड्रोन दिखने के बाद बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बॉर्डर कर एसएसबी के जवान हर आने जाने वाले वाहन ओर लोगों की सघन तलाशी ले रहे हैं । लोगों का पूरी तरह से सत्यापन करने के बाद ही आने जाने की अनुमति दी जा रही है। जिले के वीरपुर, भीमनगर और कुनौली के इलाके में विशेष निगरानी की जा रही है। दरअसल 22 अप्रैल को कश्मीर कि वादी पहलगाम मे हुई आतंकी घटना के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बिच भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी है।

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान आतंकी के खिलाफ चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत नेपाल बॉर्डर पर सख्त चौकसी हैं। इंडो-नेपाल खुली बॉर्डर होने कारण आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए सीमा पर तैनात एसएसबी पूरी तरह से सतर्क है। इसी बीच भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के मधुबनी जिले के आसपास के आसमान मे ड्रोन टाइप कि कुछ चीजे दिखने के बाद सुरक्षा एजेंसी के द्वारा चौकसी को और भी कड़ी कर दी गई है। सुपौल जिले की नेपाल सीमा से सटे सभी क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) हाई अलर्ट पर है। संभावित आतंकी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा बलों ने गश्त, नाका चेकिंग और पहचान सत्यापन की प्रक्रिया को और सख्त कर दिया है। एसएसबी 45वीं बटालियन के अधिकारी और जवान विशेष सतर्कता के साथ सीमा पर तैनात नजर आ रहे है। सीमा क्षेत्र से , हर आने-जाने वाले व्यक्ति की पहचान की जांच, वाहनों की बोनट, डिक्की व सामानों की तलाशी ली जा रही है। चार पहिया वाहनों की गहन तलाशी मेटल डिटेक्टर और स्वान दस्ते के माध्यम से की जा रही है।दिन रात चौकसी बरती जा रही है। भारत नेपाल कि खुली सीमा सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियो के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सुपौल जिले से सटी 57 किलोमीटर सीमा मे से लगभग 30 किलोमीटर का क्षेत्र कोसी नदी से घिरा है। जो सुरक्षा एजेंसी कि चुनौती को और बढ़ा रहा है। इसके बाबजूद जल अधिग्रहण वाले क्षेत्र मे भी एसएसबी के जवान मोटर वोट एव ड्रेगन लाइट के सहारे दिन रात चौकसी बरत रहे है । हर आने जाने वाले पर पैनी नजर रख रहे है। कई लेवल पर जांच कर रहे है। ताकि देश के दुश्मनो को कोई मौका न मिल सके। भारत नेपाल के लोगो के बिच बेटी रोटी का संबंध है।नेपाल के तराई प्रभाग मे रह रहे लोगो के चेहरे, बोलि भाषा एक दूसरे से काफ़ी मिलते जुलते है। एक दूसरे के बिच आपस मे सालो से चली आ रही रिस्तेदारी भी है। ऐसे मे उनका या यहां के लोगो का उनके यहां आना जाना सामान्य बात है। सुरक्षा एजेंसी को सुरक्षा के साथ साथ इसका भी ध्यान रखना पड़ रहा है कि दोनों देश का मधुर संबंध भी प्रभावित न हो। इसलिए उनको कई बार सख्ती बरतने मे भी मुश्किल आती है पर वे अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पण रखते है और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करते है। बिहार आने वाले हैं पीएम मोदी: ये साल बिहार के लिए चुनावी साल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को साधने के लिए बिहार आने वाले हैं। ऐसे में उनके दौरे से ठीक पहले भारत नेपाल सीमा पर बड़ी संख्या में ड्रोन की आवाजाही देखी जाना एक गंभीर विषय है। एसएसबी 45 वी बटालियन के कमाडेंट गौरव कुमार सिंह नें बताया कि भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के आकाश मे कुछ चमचमाती लाइट वाली वस्तु को उड़ते हुए लोगो नें देखा है, इसकी पड़ताल चल रही है। जहां तक बॉर्डर पर अलर्ट होने एव सख्ती बढ़ाने कि बात है ये हमारी जिम्मेदारी है, हम हमेशा सतर्क रहते है। बॉर्डर कि हर गतिवि धि पर हमारी पैनी नजर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।