Robbery in Vinodpur Thieves Steal Over 10 Lakhs in Jewelry and Cash एक ही रात में चार घरों में चोरी, लाखों के आभूषण चुराए , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRobbery in Vinodpur Thieves Steal Over 10 Lakhs in Jewelry and Cash

एक ही रात में चार घरों में चोरी, लाखों के आभूषण चुराए

Mainpuri News - भोगांव। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विनोदपुर में चोरों ने चार घरों में धावा बोल दिया। एक ही रात में चोरों ने इन घरों को निशाना बनाया और 10 लाख से अधिक के

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 27 May 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
एक ही रात में चार घरों में चोरी, लाखों के आभूषण चुराए

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विनोदपुर में चोरों ने चार घरों में धावा बोल दिया। एक ही रात में चोरों ने इन घरों को निशाना बनाया और 10 लाख से अधिक के आभूषण और नकदी चुरा ली। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। चोरों ने घरों से बक्शे निकालकर खेतों में ले जाकर खाली किए और आभूषण नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जानकारी जुटाई। ग्राम विनोदपुर कस्बा से महज तीन किमी दूरी पर है। सोमवार की रात चोरों ने ग्रामवासी गंगासहाय पुत्र छविनाथ शाक्य के घर से 10 हजार रुपये की नकदी, 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।

इसके बाद चोर नंदराम शाक्य पुत्र रामदुलारे के घर में घुसे और यहां 2 लाख रुपये के आभूषण और 20 हजार रुपये की नकदी चुराई। चोर रामसेवक शाक्य पुत्र चतुर सिंह के घर से 16 हजार की नकदी और रामसरन जाटव पुत्र कंचनलाल के घर से ताले तोड़कर 8 हजार की नकदी और चांदी के पायलें चुरा ले गए। चोर घरों से अटैची, बक्शे उठा ले गए और गांव के निकट ही खेतों में इनके ताले तोड़े तथा नकदी, आभूषण लेकर अटैची, बक्शे वहीं छोड़ गए। ग्रामवासी शैलेश मिश्रा ने बताया कि चार घरों में चोरी से ग्रामीणों में डर है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। पीड़ितों की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।