आद्रा नक्षत्र में धान की बीज खेतों में डालें कृषक
असरगंज में मंगलवार को खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को धान की बुआई के सुझाव दिए और मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने किसानों को...

असरगंज, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुग्ध उत्पादन सभागार में मंगलवार को खरीफ महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संदीप राज, प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, अंचल अधिकारी उमेश शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय चौधरी एवं कृषि वैज्ञानिक विष्णुदेव सिंह ने किया। संचालन कृषि समन्वयक प्रणव कुमार के ने किया। किसानों को कृषि वैज्ञानिक विष्णुदेव प्रसाद सिंह द्वारा खरीफ फसल धान का आद्रा नक्षत्र में ही बीज गिराने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि किसानों को अधिक से अधिक आधार बीज का ही प्रयोग करना चाहिए । बीज उपचार कर लगाने पर अधिक उत्पादन होगी।
किसानों से मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, चीना कोनी, मडुवा की खेती करने की अपील की गई। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संदीप कुमार राज ने बताया कि प्रखंड में सबौर श्री धन का बीज उपलब्ध है। वहीं ढैचा, अरहर ,स्वीट कॉर्न ,बेबी कॉर्न कलाई ,जो के साथ-साथ नींबू नारियल का भी पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान ऑनलाइन आवेदन कर बीज एवं पौधा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं जैविक प्रोत्साहन योजना के तहत जैविक पीट बनने पर किसानों को 15 हजार का अनुदान देने की बात कही। किसानों ने गेहूं की फसल बर्बादी पर मुआवजा का मामला उठाया। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सर्वे कर आपदा विभाग को रिपोर्ट भेजा गया है। किसानों को नि:शुल्क मिट्टी जांच के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दीपक कुमार, तकनीकी सहायक राकेश कुमार, प्रशिक्षु ऐएसओ हेमचंद कुमार, डोली कुमारी, कृषि समन्वयक मुरारी कुमार कृषि सलाहकार पंकज कुमार, राजीव कुमार, विश्वजीत कुमार, किसान मृत्युंजय राय, निरंजन कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, संजय पांडे ,उमा पांडे ,राम रतन ,सुनील कुंवर, सुभाष कुंवर, आशीष सिंह, मनीष महाराणा, सुनील यादव, हरी लाल यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।