गंगा पार हरिणमार व झौवाबहियार में कटाव की समस्या का होगा निदान : मंत्री
मुंगेर में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मन्टू का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। ग्रामीणों ने सड़क टूटने और कटाव की समस्या को उठाया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान सरकार के...

मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के गंगा पार हरिणमार व झौवा बहियार में मंगलवार को बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मन्टू का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंभूशरण राय के नेतृत्व में मध्य विद्यालय मानिक मंडल टोला में आयोजित समारोह में ग्रामीणों ने मंत्री का फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस दरम्यान ग्रामीणों ने बाढ़ के समय सड़क टूटने और कटाव की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों की समस्या से अवगत होने के पश्चात मंत्री ने आश्वस्त किया कि सड़क व कटाव की समस्या को सरकार के समक्ष रखते हुए शीघ्र समाधान कराया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि सरकार ने उनको मुंगेर जिला का प्रभारी मंत्री बनाया है, उनका दायित्व है कि जिले के सुदूर गांव का समुचित विकास हो। इसी उद्देश्य से गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते हुए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बता रहे हैं। एनडीए सरकार का एक मात्र उद्देश्य हर क्षेत्र को विकसित करना है। भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार मे तेजी से विकास हो रहा है।सड़क व कटाव की समस्या सरकार शीघ्र दूर करेगी। शंभू शरण राय ने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार कोई प्रभारी मंत्री झौवा बहियार एवं हरिणमार आए हैं,जनता की समस्या को जाना है और उसके निराकरण का आश्वासन दिया है। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण व एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।