आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुक और संबंधित पंचायत के मुखिया पर दर्ज होगा केस: बीडीओ
मझिआंव के बीडीओ राकेश सहाय ने पंचायत मुखियाओं को प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आवास निर्माण समय पर पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित...

मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा प्रखंड के बीडीओ राकेश सहाय ने सभी पंचायतों के मुखिया को कड़ा निर्देश देते हुए आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव को अपने-अपने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास के निर्माण में तेजी लाते हुए उसे लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी है कि आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं करने पर संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव और लाभुकों पर कार्रवाई की जाएगी। केस दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बार -बार निर्देश देने के बावजूद गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड में तीन लापरवाह और खराब प्रदर्शन करने करने वाले मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिला को अनुशंसा भी लिखित रूप में भेजा जाएगा। सभी मुखिया को पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी कि वैसे 10 हठी लाभुकों की सूची दें जो पहला किस्त लेकर काम शुरू नहीं किए हैं। उनके विरूद्ध राशि का गबन के मामले में केस दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने मुखिया को निर्देशित किया है कि वह सभी लाभुकों के साथ बैठक करें। आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें। उसके बाद भी मुखिया की ओर से पहल नहीं किया जा रहा है। 15 जून के बाद एनजीटी की ओर से बालू का उठाव भी बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद बालू के अभाव में आवास पूर्ण करना असंभव हो जाएगा। अगर आवास निर्माण पूरा करने में मुखिया दिलचस्पी नहीं लेते हैं तो लाभुक के साथ संबंधित पंचायत के मुखिया पर भी केस दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।