संविधान बचाओ रैली की सफलता को लेकर बनायी रणनीति
डोमचांच में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें 5 जून को आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली के कार्यक्रम पर चर्चा की गई। प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला कांग्रेस...

डोमचांच, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी, कोडरमा के निर्देश पर कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें पांच जून को संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागीरथ पासवान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी से प्रदेश से नियुक्त डोमचांच संगठन प्रभारी चंद्रभूषण साव, जिला बीस उपाध्यक्ष लीलावती मेहता एवं जिला से नियुक्त संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम के प्रभारी उमाशंकर दास मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि आगामी 5 जून को संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम को लेकर आज प्रखंड कार्यालय में आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता को दिशा निर्देश दिया गया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में नेता कार्यकर्ता एवं झारखंड के मंत्री, विधायक भाग लेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि ये चंद्रभूषण साव, जिला बीस उपाध्यक्ष लीलावती मेहता एवं उमाशंकर दास ने कहा कि प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच कई सारी बातों को लेकर चर्चा की गई साथ ही संगठन को और भी मजबूत करने के लिए कई सारे निर्णय लिए गए। अध्यक्ष डोमचांच प्रदीप सिंह ने कहा कि डोमचांच प्रखंड कार्यालय में प्रदेश से नियुक्त एवं जिला से नियुक्त पदाधिकारी के मौजूदगी में संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई जिसमें आगामी 5 जून के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई सारे निर्णय लिए गए जिसमें मुख्य रूप से कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाकर पूरे प्रदेश में छाप को छोड़े। मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता राम लखन पासवान, गीता देवी, सुषमा पांडे, मन्ना राम, रफीक मियां, सत्येंद्र कुमार, गोपाल सिंह, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, महाप्रसाद गोस्वामी, सरोज मेहता, पृथ्वीनाथ पांडे, आशीष मेहता, निजामुद्दीन, पप्पू यादव, सोनू रजक, शंकर मोदी, संजय हलवाई, अशोक कुमार, विनोद कुमार राम, संजय कुमार, सूरज कुमार यादव इत्यादि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।