Review Meeting on Rural Development Schemes in Marakachcho मरकच्चो में लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsReview Meeting on Rural Development Schemes in Marakachcho

मरकच्चो में लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश

मरकच्चो में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बीडीओ हुलास महतो ने मनरेगा की लंबित योजनाओं को पूरा करने, बागवानी योजना में समन्वय बढ़ाने और आवास योजनाओं को जल्द पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 28 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
मरकच्चो में लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। इस दौरान बीडीओ ने मनरेगा के तहत लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने और बागवानी योजना में लक्ष्य के अनुरूप समन्वय बनाकर नए आम बागवानी की योजना को लेने का निर्देश दिया है। लक्ष्य के अनुरूप बिरसा सिंचाई कूप की नई योजना लेने तथा कूप का लंबित भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया। अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रवि शंकर, सहायक अभियंता चितरंजन कुमार, प्रखंड समन्वयक 15वें वित्त शशि कुमार यादव, कनीय अभियंता पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं प्रखंड के कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।