जयनगर में तंबाकू उत्पाद बेचनेवाले दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
जयनगर में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण और खाद्य सुरक्षा विभाग ने सघन छापेमारी की। कई दुकानदारों पर तंबाकू बेचने और नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई के दौरान आठ प्रतिष्ठानों को...

जयनगर, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को जयनगर में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों से तंबाकू बेचने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। यह संयुक्त कार्रवाई जयनगर बाजार, पेठियाबागी में की गई, जहां दुकानों की जांच के दौरान कई दुकानदार खुलेआम तंबाकू उत्पाद बेचते पाए गए। इस दौरान कई दुकानदारों से 650 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी मानक विरुद्ध पाए गए खाद्य वस्तुओं की बिक्री पर कड़ी चेतावनी दी। आठ प्रतिष्ठानों को नोटिस भी दिया गया।
अलग-अलग प्रतिष्ठानों से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल पदाधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में हुई। इस छापेमारी का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध और युवाओं में बढ़ती तंबाकू की लत पर अंकुश लगाना था। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियां पाई गईं, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई कि वे तंबाकू उत्पादों के सेवन से दूर रहें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें। इस दौरान मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रकाश चंद्रा,जिला परामर्शी दीपेश कुमार, हिमांशु कुमार, विकास शर्मा, एसआई नरहरी सिंह मुंडा सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।