95 फीसदी अंक लाकर अन्वेषा मुखर्जी बनीं जिला टापर
शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा का झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट प्रथम श्रेणी से शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 13

लोहरदगा, संवाददाता।शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा का झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट प्रथम श्रेणी से शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 137 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें अन्वेषा मुखर्जी 95 फीसदी अंक लाकर स्कूल के साथ-साथ जिला टापर बनीं। अन्वेषा मुखर्जी डाक्टर बनना चाहती हैं। उनके पिता उत्तम मुखर्जी लातेहार विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य और माता प्रणाली मुखर्जी गृहणी हैं। अन्वेषा लोहरदगा शहर के वीर शिवाजी चौक दुबे कॉलोनी की निवासी हैं। दूसरे स्थान पर तन्मय शेखर को 92.6 फीसदी अंक, तीसरे स्थान पर रवि कुमार गुप्ता को 91.6 फीसदी अंक, चौथे स्थान पर अंश कुमार पांडेय को 91.4 फीसदी अंक, पांचवें स्थान पर रणवीर कुमार सिंह को 89.4 फीसदी अंक, छठे स्थान पर एकलव्य पाण्डेय को 88 फीसदी अंक, सातवें स्थान पर निधि कुमारी को 87.8 फीसदी अंक, आठवें स्थान पर दिव्यांशी प्रिया को 87.6 फीसदी अंक, नौवें स्थान पर अंकित कुमार को 86.4 फीसदी अंक और दसवें स्थान पर समृद्धि गुप्ता को 86 फीसदी अंक प्राप्त हुए।
इस अवसर पर गुमला विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, परीक्षा विभाग मधुमिता शर्मा और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों का सहयोग प्राप्त हुआ। सभी धन्यवाद के पात्र है। परीक्षा विभाग प्रमुख मधुमिता शर्मा , राजीव कुमार सिंह, अनीता देवी, जोधन सिंह, दिनेश सिंह, अमन कुमार सभी ने एक साथ मिलकर विद्यालय के अच्छे परिणाम पर सभी को शुभकामनाएं देने का कार्य किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।