Mount Litera Zee School Hosts Exciting 10-Day Summer Camp with Yoga Cooking Arts and Sports समर कैंप में बच्चों ने उत्साह के साथ किया प्रतिभाग, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMount Litera Zee School Hosts Exciting 10-Day Summer Camp with Yoga Cooking Arts and Sports

समर कैंप में बच्चों ने उत्साह के साथ किया प्रतिभाग

Bagpat News - बड़ौत के माउंट लिट्रा जी स्कूल में 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। पहले दिन योग, प्राणायाम, नॉन-फायर कुकिंग, नृत्य-संगीत, विज्ञान गतिविधियां और खेलों का प्रशिक्षण दिया गया। चेयरमैन और डायरेक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 28 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में बच्चों ने उत्साह के साथ किया प्रतिभाग

बड़ौत। बड़ौत शहर के माउंट लिट्रा जी स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप आयोजित किया गया। पहले दिन की शुरुआत योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार से हुई। आकांक्षा और मोनिका पंडोले के निर्देशन में आयोजित योग क्रिया में बच्चों ने उत्साह दिखाया। साक्षी शर्मा के नेतृत्व में नॉन-फायर कुकिंग में खाने की बारीकियां सिखाई गई। चांदनी दीक्षित व प्रमोद कुमार के निर्देशन में नृत्य-संगीत सत्र व रजिया, सेजल तोमर की द्वारा विज्ञान की गतिविधियां कराई गई। निशा शर्मा, विपेंद्र पांचाल ने कम्युनिकेशन स्किल्स व टेबल मैनर्स का प्रशिक्षण की बारीकियां सिखाई, जबकि रविन्द्र पंवार व मोनिका पंडोले की देखरेख में खेलों की गतिविधियां सम्पन्न कराई।

इसके अलावा कल्पना चौधरी ने स्विमिंग, रश्मि सिंह व टीम ने कला एवं शिल्प सत्र संचालित किए। इस मौके पर चेयरमैन बिजेंद्र जैन, डायरेक्टर हंस कुमार जैन व ऋषभ जैन, समिति सदस्य अंकुर जैन,अनुज जैन, प्रधानाचार्य निशांत कुमार के द्वारा कैंप की पल-पल की जानकारी ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।