फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी पाने का आरोप
Bagpat News - बागपत। धनोरा सिल्वर नगर निवासी काजल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र सौपा। जिसमें वाजिदपुर निवासी सुरेन्द्र शर्मा के द्वारा धोखाधड़ी व कूटरच

नोरा सिल्वर नगर निवासी काजल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र सौपा। जिसमें वाजिदपुर निवासी सुरेन्द्र शर्मा के द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचना कर बनाये गए दस्तावेजों का इस्तेमाल कर चतुर्थ श्रेणी में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का आरोप लगाया। काजल ने बताया कि सुरेंद्र शर्मा ठिकाना गांव के जूनियर हाई स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। पूर्व में की गई शिकायत के आधार पर बेसिक शिक्षाधिकारी ने वेतन रोकने के आदेश दिए थे, लेकिन बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा जांच के जारी रहते हुए बिना किसी कारण के सुरेन्द्र शर्मा का वेतन बहाल कर दिया गया। डीएम अस्मिता लाल ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।