Police File Case Against Youth for Molesting Minor Injured While Fleeing नाबालिग से छेड़छाड़ में युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPolice File Case Against Youth for Molesting Minor Injured While Fleeing

नाबालिग से छेड़छाड़ में युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Rampur News - पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी भागने के प्रयास में छत से गिरकर घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आरोपी ने एक लड़की के साथ गलत हरकत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 28 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
नाबालिग से छेड़छाड़ में युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

मिलक। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपी भागने की फिराक में छत से गिरकर घायल हो गया था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति दूसरे समुदाय के एक युवक को लेकर थाने आया और तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम भैसोड़ी निवासी आरोपी अनस देर रात उनके घर में छत के माध्यम से घुस आया। जहां उसकी बहन अकेली सो रही थी। इसी दौरान आरोपी उसकी बहन से छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग की चीख पुकार सुन कर उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया और छत से कूदते समय उसकी टांग टूट गई।जिस

कारण वह भागने में असमर्थ हो गया। परिजन आरोपी को पकड़कर थाने ले आए। पुलिस ने आरोपी को घायल होने के कारण इलाज के लिए भेज दिया। मामला दो समुदाय का होने के कारण पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।