Navya Kumari Shines as 3rd Topper in Jharkhand Matric Exam 2025 भुरकुंडा की बेटी नव्या बनी रामगढ़ जिला की थर्ड टॉपर, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsNavya Kumari Shines as 3rd Topper in Jharkhand Matric Exam 2025

भुरकुंडा की बेटी नव्या बनी रामगढ़ जिला की थर्ड टॉपर

पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा की नव्या कुमारी ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 2025 की मैट्रिक परीक्षा में रामगढ़ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। नव्या ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। वह अपने माता-पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 28 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
भुरकुंडा की बेटी नव्या बनी रामगढ़ जिला की थर्ड टॉपर

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा की छात्रा नव्या कुमारी ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 2025 की मैट्रिक परीक्षा में रामगढ़ जिला की तीसरी टॉपर बनकर कोयलांचल और विद्यालय का नाम रोशन किया है। नव्या ने परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नव्या भुरकुंडा पटेलनगर चपरासी क्वार्टर मुहल्ला निवासी विनोद कुमार और इंदू देवी की पुत्री हैं। उनके पिता व्यवसायी हैं और माता गृहिणी। नव्या दो बहनों में सबसे छोटी हैं। अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता, स्कूल की सचिव सिस्टर अग्नेश बेक, प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुमंती और शिक्षक-शिक्षिकाओं को देती हैं।

नव्या का कहना है कि उसने पूरे साल नियमित पढ़ाई और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर यह मुकाम हासिल किया। आगे वह साइंस विषय से पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं और भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का तमन्ना रखती हैं। नव्या की इस सफलता से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पावन क्रूस स्कूल में भी गर्व और उत्साह का माहौल है। स्कूल प्रशासन और शिक्षकगण ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।