डाक्टर के आवास से नगदी सहित एक लाख की चोरी
Chandauli News - नियामताबाद के अलीनगर थाना क्षेत्र में डॉ. श्रीप्रकाश त्यागी के घर में चोरी की वारदात हुई। चोर ने छत के रास्ते घुसकर तीन मोबाइल, नौ हजार नगद, एटीएम, आधार और पैन कार्ड चुराए। भुक्तभोगी ने थाने में...

नियामताबाद, हिदुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना मोड़ के समीप डाक्टर की आवास से बीते सोमवार की देर रात चोर छत के रास्ते घर में घुसकर तीन मोबाइल, नगदी, एटीएम,आधार कार्ड, पेनकार्ड आदि चुरा लिया। भुक्तभोगी ने इसकी तहरीर अलीनगर थाने पर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। डॉ श्रीप्रकाश त्यागी गोधना मोड़ के समीप मकान बनवाकर परिवार सहित रहते है। वह बरहनी पीएचसी पर संविदा पर तैनात है। बीते सोमवार की देर शाम वह खाना खाने के बाद सोने चले गए। इसी दौरान देर रात चोर मकान स्थित छत के रास्ते घर में घुस गया।
इसके बाद बेड पर रखा तीन मोबाइल, जिंस पेंट सहित नौ हजार नगदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड आदि ले चुरा लिया। इसकी जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई। इसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिये। वही थाने पर पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। भुक्तभोगी के अनुसार नगदी सहित लगभग एक लाख का सामान चोरी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।