Community Health Center in Bariyarpur Awaits Inauguration Despite Completion बरियारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार, उदघाटन का इंतजार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCommunity Health Center in Bariyarpur Awaits Inauguration Despite Completion

बरियारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार, उदघाटन का इंतजार

बरियारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन सात करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार है, लेकिन इसका उदघाटन अभी तक नहीं हुआ है। स्थानीय लोग बेहतर चिकित्सा सुविधा की मांग कर रहे हैं। अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 28 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
बरियारपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार, उदघाटन का इंतजार

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में सात करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन कई महीने से बनकर तैयार है। लेकिन अबतक उदघाटन नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन कर चालू कर दिया जाए तो बरियारपुर के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण कार्य 22 सितम्बर 2022 को शुरू हुआ था। कार्य को 15 महीने में पूरा करना था। कार्य समय पूरा हो गया है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चार मंजिला है। इस अस्पताल में 30 बेड का सुविधा है।

प्रसव पीड़ित महिलाओं के लिए प्रसव के लिए बेहतर सुविधा होगी। इस अस्पताल में रोगियों का इलाज के लिए कम से कम 10 डॉक्टर तथा 2 महिला डॉक्टर भी तैनात रहेगी। इसके अलावा जीएनएम और एएनएम की संख्या भी 30 से अधिक रहेगी। स्वास्थ्य केंद्र चालू होने से ओपीडी सुविधा के अलावा रोगियों को बैठने और इलाज कराने में काफी सुविधा होगी। अस्पताल में कई तरह की जांच की भी सुविधा रहेगी। क्या कहते हैं स्थानीय लोग: बरियारपुर के जदयू नेता शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भवन बने जाने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भाजपा नेता विजय कुमार सिंह ने कहा कि विधायक प्रणव कुमार के प्रयास से अस्पताल का भवन बना है। लेकिन अबतक चालू नहीं किया जाना गलत है। उन्होंने अविलंब चालू कराने की मांग सिविल सर्जन से की। राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने कहा वे इस संबंध में डीएम से नये अस्पताल भवन को जल्द चालू कराने की मांग करेंगे। बोले विधायक: विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि बरियारपुर मुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसे जल्द चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।