Munger University Teacher Strike Continues Over Unpaid Evaluation Fees मुंगेर विवि में कॉपी जांच में लगे संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक 8 वें दिन भी हड़ताल पर रहे, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Teacher Strike Continues Over Unpaid Evaluation Fees

मुंगेर विवि में कॉपी जांच में लगे संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक 8 वें दिन भी हड़ताल पर रहे

मुंगेर विश्वविद्यालय में संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी है। मूल्यांकन कार्य ठप हो गया है, जिससे परीक्षा परिणाम प्रभावित होने की आशंका है। शिक्षकों ने बकाया राशि का भुगतान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 28 May 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
मुंगेर विवि में कॉपी जांच में लगे संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक 8 वें दिन भी हड़ताल पर रहे

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की कॉपी जांच को लेकर जारी हड़ताल मगलवार को आठवें दिन भी जारी रहा। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अबतक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। कॉपी मूल्यांकन कार्य पूरी तरह ठप है, जिससे परीक्षा परिणामों पर गंभीर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है। संबद्ध कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार उन्हें बिना मेहनताना दिए काम पर लगा रहा है। सात विभिन्न परीक्षाओं की कॉपी जांच की राशि अभी तक बकाया है। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से अब तक किसी भी प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन की राशि नहीं दी गई है।

इतना ही नहीं, कई बार के वीक्षण (इन्विजिलेशन) कार्य का भी भुगतान लंबित है। उन्होंने बताया कि, हम लंबे समय से भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन बार-बार आश्वासन देकर पीछे हट जाता है। इससे हम शिक्षकों में आक्रोश है और अब हमने स्पष्ट कर दिया है कि, जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं होता, हम मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे। ज्ञात हो कि, विश्वविद्यालय के रवैये को लेकर शिक्षक संगठन खासे नाराज हैं। उनका कहना है कि, विश्वविद्यालय ने ऐसी नीति बना ली है कि, अस्थाई कर्मचारी या संबंध कॉलेजों के शिक्षक, जो इस संस्थान पर निर्भर हैं, उन्हें समय पर वाजिब मेहनताना न दिया जाए। यह सिर्फ आर्थिक शोषण नहीं, बल्कि मानसिक प्रताड़ना भी है। कहते हैं अधिकारी: कॉपी जांच कर रहे संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों का बकाया राशि जल्द ही उन्हें दे दी जाएगी। रेम्यूनरेशन से संबंधित कुछ चेक पर साइन कर दिया गया है। कुछ पर किया जाना बांकी है। बाकी राशि से संबंधित फाइल देखा जा रहा है। इनका रेम्यूनरेशन देने में निश्चित रूप से देरी हुई है। जिन कर्मचारियों के कारण देरी हुई है उनके विरुद्ध कार्रवाई के अनुशंसा की गई है। भविष्य में इसका ख्याल रखा जाएगा कि, इस तरह के मामलों में बकाया नहीं रहे। -कर्नल विजय कुमार ठाकुर, कुलसचिव, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।