नौतन के दियारे में आग से 16 घर जलकर राख
बेतिया जिले के भगवानपुर पंचायत के भंगहा गांव में सोमवार रात दो बजे भीषण आग लगी। आग में 16 घर जलकर राख हो गए और ग्रामीणों की संपत्ति भी नष्ट हो गई। फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुँच सकी, जिससे स्थिति और...

बेतिया/नौतन, एक संवाददाता। नौतन अंचल क्षेत्र के दियारे में स्थित भगवानपुर पंचायत के वार्ड-1 के भंगहा गांव में सोमवार रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई। इससे ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। इधर, रास्ता नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। लोगों के आंखों के सामने उनके 16 घर जलकर राख हो गये। इसमें रखी संपत्ति भी आग में राख हो गई। सूर्यबली यादव, बन्धु यादव, कृष्णा यादव, रूदल यादव, नरेश यादव, नगीना यादव, रुपेश यादव, राजदेव यादव, पूजा यादव, राजिंदर यादव, हरि यादव, अनीता देवी, नंदलाल यादव, अच्छेलाल यादव, बलीस्टर यादव, कल्पनाथ यादव और दारा यादव के घर से एक भी सामान नहीं निकाला जा सका।
घर में रखे नकद, अनाज, कपड़े, पंप सेट सहित अन्य सभी समान जलकर राख हो गये। ग्रामीणों का कहना है दियारा क्षेत्र आज भी सड़कें नहीं हैं। यदि सड़क होती तो फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर नुकसान को कम किया जा सकता था। नदी के दो धार के बीच गांव बसे होने के कारण नाव ही इनलोगों के लिए आने-जाने का साधन है। मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया यादव, पंचायत समिति सदस्य मालिक सिंह व समाजसेवी वीरेंद्र यादव उर्फ गिरी यादव जानकारी पर घटनास्थल पर पहुंचे। मंगलवार को आग से पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई। मुखिया ने सीओ को इसकी सूचना देने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाइल लगातार बंद मिला। अंचल के कर्मचारी फोन करने पर सीओ से आदेश मिलने पर जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही। सीओ अल्का कुमारी ने बताया कि घटनास्थल पर कर्मचारी को भेज राहत सामग्री वितरण के लिए कहा गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।