Two Brothers Excel in Jharkhand Jack Board Exam Elevate Local Prestige अजीत कुमार बने सतगावां के प्रखंड टॉपर, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTwo Brothers Excel in Jharkhand Jack Board Exam Elevate Local Prestige

अजीत कुमार बने सतगावां के प्रखंड टॉपर

सतगावां प्रखंड में अजीत कुमार और अमित कुमार साव ने झारखंड जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। अजीत ने 480 अंक लाकर जिले में तीसरा और प्रखंड में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 28 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
अजीत कुमार बने सतगावां के प्रखंड टॉपर

सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड में दो भाइयों ने झारखंड जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन कर प्रखंड क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पूर्व शिक्षक मौजी लाल साहू के पौत्र और सुनील कुमार साव के पुत्र अजीत कुमार तथा अमित कुमार साव ने प्रखंड के साथ-साथ जिले का भी मान बढ़ाया है, जिसमें अजीत कुमार साव ने 480 नंबर लाकर जिले में तीसरा एवं प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके भाई अमित कुमार साव ने 475 अंक लाकर प्रखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शिक्षक हीरालाल चौधरी के पुत्र अमरदीप चौधरी 466 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे।

छात्रों ने इस सफलता श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है। आगे की पढ़ाई के बारे में छात्रों ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने का मन बनाया है। इस मौके पर प्रखंड के लोगों ने सभी होनहारों को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।