अजीत कुमार बने सतगावां के प्रखंड टॉपर
सतगावां प्रखंड में अजीत कुमार और अमित कुमार साव ने झारखंड जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। अजीत ने 480 अंक लाकर जिले में तीसरा और प्रखंड में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अमित...

सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड में दो भाइयों ने झारखंड जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन कर प्रखंड क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पूर्व शिक्षक मौजी लाल साहू के पौत्र और सुनील कुमार साव के पुत्र अजीत कुमार तथा अमित कुमार साव ने प्रखंड के साथ-साथ जिले का भी मान बढ़ाया है, जिसमें अजीत कुमार साव ने 480 नंबर लाकर जिले में तीसरा एवं प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके भाई अमित कुमार साव ने 475 अंक लाकर प्रखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। शिक्षक हीरालाल चौधरी के पुत्र अमरदीप चौधरी 466 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे।
छात्रों ने इस सफलता श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है। आगे की पढ़ाई के बारे में छात्रों ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने का मन बनाया है। इस मौके पर प्रखंड के लोगों ने सभी होनहारों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।