नवजात की मौत के बाद ऑपरेशन थियेटर सील
Pilibhit News - एक महिला को प्रसव के लिए जीवनधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीजर के बाद नवजात की हालत बिगड़ गई और उसे पीलीभीत रेफर किया गया। वहां नवजात की मौत हो गई। सीएमओ के आदेश पर अस्पताल की ओटी को सील कर दिया...

प्रसव के लिए आई एक महिला का निजी असपताल में सीजर कर दिया गया। इसके बाद नवजात की हालात बिगड़ गई। प्रसूता को नवजात के साथ पीलीभीत रेफर कर दिया गया। इसमें नवजात की मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर लापरवाही को लेकर सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पुलिस के साथ अस्पताल की ओटी(आपरेशन थियेटर) को सील कर दिया है। साथ ही नोटिस जारी कर दो दिन में जबाव तलब किया है। जबाव न आने पर अस्पताल सील करने की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली क्षेत्र के गांव उदयपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर कस्बे के जीवनधारा अस्पताल में सोमवार की सुबह भर्ती कराया था।
यहां पर अस्पताल में मामला गंभीर बताते हुए सीजर करने की बात कही थी। इसके लिए भारी भरकम फीस भी जमाई गई। तब सीजर कर दिया गया। सीजर के बाद शाम को नवजात की तबियत अचानक से बिगड़ गई। चिकित्सक ने देखा तो दोनों को मुख्यालय रेफर करने की बात कही। आरोप है कि मृत नवजात के आक्सीजन लगाकर रेफर कर दिया गया। इस पर सोमवार की रात हंगामा भी हुआ था। बताते है कि पीलीभीत जाने पर नवजात को मृत घोषित कर दिया गया। मामला सोशल मीडिया पर आया तो सीएमओ ने इसका संज्ञान लिया। सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकितसाधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा ने कोतवाली से पुलिस टीम साथ ली। टीम के साथ वह अस्पताल पहुंच गए। यहां पर जांच के बाद पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल की ओटी को सील कर दिया। संचालक को नोटिस देकर दो दिन में जबाव देने के लिए कहा गया। इसके साथ ही प्रसूता के परिजनों को भी बयान के लिए बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।