पारिवारिक लाभ योजना में रिश्वतखोरी की जांच रिर्पोट को भेजा रिमाइंडर
Bagpat News - बागपत, संवाददाता।पारिवारिक लाभ योजना में रिश्वतखोरी की जांच रिर्पोट को भेजा रिमाइंडरपारिवारिक लाभ योजना में रिश्वतखोरी की जांच रिर्पोट को भेजा रिमाइ

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में रिश्वत मांगने की शिकायतों की जांच को लेकर एक बार फिर ढिलाई सामने आई है। डेढ़ माह पूर्व गठित जांच टीम ने अब तक कोई रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इसके बावजूद सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बिना कोई बदलाव किए उसी जांच समिति को दोबारा जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल, ग्राम सादिकपुर सिनौली की श्रीमती बेबी ने शिकायत करते हुए बताया कि योजना के तहत आवेदन स्वीकृत कराने के एवज में 5 हजार रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत न देने पर आवेदन निरस्त किए जाने का आरोप लगाया है।
इससे पहले, ग्राम राजपुर खामपुर की श्रीमती शिमला ने भी इसी तरह की शिकायत की थी। दोनों मामलों की संयुक्त जांच के लिए एक ही टीम का गठन किया गया था। जिसमें डीडीओ अखिलेश चौबे और बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी आशीष को जांच अधिकारी बनाया गया था। अब सीडीओ ने दोबारा पत्र जारी एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। कोट - जांच टीम को दोबारा से रिमाइंडर भेजा गया है। यदि एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई तो जांच टीम के खिलाफ भी कारवाई की जाएगी। नीरज श्रीवास्तव, सीडीओ बागपत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।