ड्यूटी जा रहे होमगार्ड की हृदय गति रुकने से मौत
Rampur News - मिलक। ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की अचानक हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराया है।कोतवाली क्षेत्र क

मिलक। ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की अचानक हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ठिरिया विष्णु निवासी 56 वर्षीय कुंवर सिंह बिलासपुर कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात थे। मंगलवार को सुबह जब वह ड्यूटी के लिए घर से निकल रहे थे। इसी दौरान घर से निकलते ही अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के कहने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि कुंवर सिंह सन 87 से होमगार्ड की नौकरी कर रहे थे। मौजूदा समय में वह थाना बिलासपुर में होमगार्ड के पद पर तैनात थे। सुबह वह घर से ड्यूटी के लिए निकल रहे थे। अचानक हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं जिनकी शादियां हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।