Tragic Snake Bite Claims Life of 35-Year-Old Woman in Rol Village चंदवा में सर्पदंश से महिला की मौत, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsTragic Snake Bite Claims Life of 35-Year-Old Woman in Rol Village

चंदवा में सर्पदंश से महिला की मौत

जमीरा पंचायत के रोल गांव में सोमवार को मानती देवी (35) को जहरीले सांप ने डंस लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार में शोक का माहौल है, खासकर उसके बच्चों के लिए। मृतका का बेटा सचिन ने हाल ही में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 28 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
चंदवा में सर्पदंश से महिला की मौत

चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जमीरा पंचायत अंतर्गत रोल गांव में सोमवार की सुबह शौच के लिए बाहर गई मानती देवी उम्र 35 पति कुलसा लोहरा को जहरीले सांप ने डंस लिया। सर्पदंश के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मृतका के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन किसी कारणवश सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। जिसके बाद शव को रिम्स रांची ले जाया गया। यहां मृतका के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही थी।

इधर मान्ती देवी के असामयिक मौत के बाद परिवार में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। विदित हो कि मृतका का पुत्र सचिन लोहरा मंगलवार को जारी हुए जैक बोर्ड की परीक्षा में जस्टिस एलपीएन शाहदेव प्लस 2 उच्च विद्यालय रोल में विद्यालय टॉप किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।