Restaurant Manager Assaulted over Payment Dispute in Bareilly CCTV Captures Incident देवरनियां में रुपये मांगने पर दबंगों ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को पीटा, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRestaurant Manager Assaulted over Payment Dispute in Bareilly CCTV Captures Incident

देवरनियां में रुपये मांगने पर दबंगों ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को पीटा

Bareily News - बहेड़ी/देवरनियां में एक रेस्टोरेंट के मैनेजर के साथ चार लोगों ने खाना खाने और वाटर पार्क में नहाने का भुगतान मांगने पर मारपीट की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मैनेजर ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन अभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 25 May 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
देवरनियां में रुपये मांगने पर दबंगों ने रेस्टोरेंट के मैनेजर को पीटा

फोटो- सीसीटीवी में कैद हुई घटना बहेड़ी/ देवरनियां। देवरनियां क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने खाना खाने और वाटर पार्क में नहाने का भुगतान मांगने पर मैनेजर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव भीकमपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र अहमद हुसैन ने बताया कि बरेली-नैनीताल हाईवे किनारे कनमन पर स्थित सतरंग रेस्टोरेंट और वाटर पार्क में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनके अनुसार 24 मई की शाम बहेड़ी नगर के मोहल्ला शाहगढ़ निवासी जीशाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ कार से आए और वाटर पार्क में नहाने के बाद रेस्टोरेंट में खाना खाया रुपये मांगने पर उसके के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पिटाई से मैनेजर को काफी चोंट आई है। मैनेजर मोहम्मद इस्लाम ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इस मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगें उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।