Poor Quality Road Construction in Mejha Raises Safety Concerns मुख्य सड़कें और संपर्क मार्ग निर्माण के बाद ही उखड़ने लगीं, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPoor Quality Road Construction in Mejha Raises Safety Concerns

मुख्य सड़कें और संपर्क मार्ग निर्माण के बाद ही उखड़ने लगीं

Gangapar News - सड़कों व लिंक मार्गो के निर्माण में नहीं रह गई गुणवत्ता, निर्माण के बाद उखड़ रही सड़क मेजा। लोक निर्माण विभाग की ओर से मेजा की विभिन्न सड़कों व लिंकमार्गो

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 25 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य सड़कें और संपर्क मार्ग निर्माण के बाद ही उखड़ने लगीं

लोक निर्माण विभाग की ओर से मेजा की विभिन्न सड़कों व लिंकमार्गो का निर्माण कार्य व मरम्मत का कार्य तो कराया गया, लेकिन सड़कों व लिंग मार्गो में गुणवत्ता का अभाव देखा जा रहा है, लिंक मार्ग निर्माण के बाद उखड़ती जा रही है, तारकोल की मात्रा सही न होने से गिट्टियां निकल कर सड़क पर जहां तहां बिखर चुकी हैं। निवैया मवैया बिसजिन खुर्द मार्ग, जयराम का पुरा भृगांरी मार्ग सहित विभिन्न लिंक मार्गर की यही स्थिति है। उधर परानीपुर डोरवा सोंराव मार्ग का निर्माण कार्य सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता व्यापारी नेता आलोक शुक्ल ने बताया कि सोरांव गांव इंर्ट भट्ठे से लेकर गोसौरा कला, गोनौरा गांव के सामने सड़क पर गिट्टी का ढेर पड़ा है, सड़क पर पड़ी इन्हीं गिट्टियों की वजह से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

दो दिन पहले सोनार का तारा बाजार निवासी अभिषेक पटेल इसी सड़क पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के लिए गिट्टी पर फिसल कर दुर्घटना का शिकार हो गया था, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अब तक उक्त मार्ग पर छोटी बड़ी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ठेकेदार व इंजीनियर के कान में जूं तक नहीं रेंग पाई है। निबैया गांव के सूरज शुक्ला ने कहा कि सड़क व लिंग मार्ग का मरम्मतीकरण तो कर दिया गया, लेकिन इनकी पटरियां जैसी की तैसी रह गई, सड़क पर वाहनों का दबाव बढ़ा है, लेकिन पटरियों का सुधार न होने से वाहनों के एक साथ आवागमन में असुविधा हो रही है। बाजारों में सड़कों की पटरियों पर रहता है अवैध कब्जा मेजा। क्षेत्र के मेजाखास, मेजारोड, सिरसा, रामनगर, उरूवा, बिगहनी, पकरी सेवार, मिश्रपुर सहित विभिन्न बाजारों के दोनों ओर बसे दुकानदार व आम नागरिकों ने सड़क की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है, जिससे बाजार में आए दिन जाम की नौबत आ जाती है। एक तरफ दुकानदारों ने अपनी दुकाने सड़क की पटरियों तक बढ़ा रखी है, तो दूसरी ओर सड़क के किनारे बसे लोग पटरियों पर उपली व जानवर बांध कर पटरियों पर अवैध कब्जा कर रखे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।