AAP Criticizes Delhi Government Over Flooding Issues Amid Heavy Rainfall भाजपा सरकार में जरा सी बारिश से बेहाल हुई दिल्ली : आप, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAAP Criticizes Delhi Government Over Flooding Issues Amid Heavy Rainfall

भाजपा सरकार में जरा सी बारिश से बेहाल हुई दिल्ली : आप

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भारी बारिश के कारण जलभराव के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि चार इंजन वाली सरकार होने के बावजूद, बारिश के कारण दिल्ली में जलभराव हुआ है। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा सरकार में जरा सी बारिश से बेहाल हुई दिल्ली : आप

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। आप का कहना है कि चार इंजन की सरकार होने के बावजूद जरा सी बारिश में दिल्ली बेहाल हो गई। जगह-जगह जलभराव में गाड़ी और बसें डूब गईं। आईटीओ, मिंटो रोड, तिमारपुर, एयरपोर्ट की सड़क, धौलाकुआं समेत दिल्ली के तमाम इलाके जलमग्न हो गए। आम आदमी पार्टी ने विभिन्न इलाकों में बारिश से हुए जलभराव की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मंच एक्स पर साझा की। आप ने वीडियो के साथ लिखा कि आज दिल्लीवाले जब सुबह उठे तो उन्होंने राजधानी के कई हिस्सों को डूबा पाया।

थोड़ी देर की बारिश में ही सड़कें लबालब हो गईं। पानी में डूबी एक कार की वीडियो साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली कैंट अंडरपास में एक कार और बस डूबी हुई हैं। मुख्यमंत्री इस काम का श्रेय ले सकती हैं। आप ने मिंटो रोड की वीडियो साझा कर कहा कि बारिश में यहां कार डूब गई। बीते दिनों मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा ने यहां आकर निरीक्षण किया था, लेकिन वास्तव में वहां कोई काम नहीं हुआ। धौलाकुआं और चाणक्यपुरी जैसे वीवीआईपी क्षेत्र में भी जलभराव देखने को मिला। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की तरफ जाने वाली सड़क भी लबालब रही। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि निगम से लेकर केंद्र तक भाजपा की सरकार होने के बावजूद जलभराव बताता है कि सरकार ने कोई काम नहीं किया है। पूरी दिल्ली में जल भराव है, लेकिन 335 अफसरों को निलंबित करने की बात कहने वाले मंत्री प्रवेश वर्मा ग़ायब हैं। चार दिन पहले कैबिनेट मीटिंग की तस्वीर में भी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा नहीं दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बताना चाहए कि उनके मंत्री कहां है। आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने मिंटो ब्रिज के नीचे की तस्वीरें साझा कर कहा कि थोड़ी सी बरसात के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे गाड़ी डूब गई। आईटीओ पर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर जलभराव हो रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।