पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
Gangapar News - मऊआइमा। केसीएन क्लब के राष्ट्रीय संस्थापक समिति सदस्य व पूर्व सैनिक स्व. पं. छोटेलाल मिश्र

केसीएन क्लब के राष्ट्रीय संस्थापक समिति सदस्य व पूर्व सैनिक स्व. पं. छोटेलाल मिश्र की वार्षिक पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई कई लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में केसीएन क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश मौर्या, यूपी कमेटी महासचिव मतेंद्र कीर्ति विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख शशांक मिश्र, पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना आदि लोग शामिल हुए। सभी ने स्व. मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर क्लब की ओर से उनकी जन्मस्थली पर जय योगेश्वर गुरुकुल विद्यापीठ एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र खोलने की घोषणा की गई। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदन मिश्र त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।