गोदरेज शोरूम के व्यवसायी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या
पेज वन के लिए प्रस्तावित सनसनी घटनास्थल के आसपास पुलिस बल की हुई तैनाती छपरा, हमारे संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में मंगलवार की देर शाम गोदरेज शो रूम के व्यवसायी व उनके मित्र...

छपरा, हमारे संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में मंगलवार की देर शाम गोदरेज शो रूम के व्यवसायी व उनके मित्र की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। आपसी विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है लेकिन पुलिस वास्तविक कारणों की छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर पुलिस को हंगामे की भी आशंका है। घटनास्थल के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मृतकों में गोदरेज शोरूम के व्यवसायी व समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार सिंह व उनके साथ रहने वाले शंभू सिंह बताये जाते हैं।
प्रभुनाथ नगर के टेलीफोन एक्सचेंज के समीप मंगलवार की संध्या हुई इस घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए हैं। अमरेंद्र सिंह छपरा नगर निगम में मेयर का पूर्व में चुनाव भी लड़ चुके हैं। गोली लगने के बाद दोनों लोगों को पहले जख्मी हालत में छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया था जहां ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । हालांकि परिजन दोनों को उसके बावजूद पटना लेकर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और फिर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। अभी तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई बयान नहीं दिया गया है। दुकान बंद कर बाइक से जा रहे थे घर घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गोदरेज व्यवसायी अमरेंद्र सिंह अपने साथी शंभु सिंह के साथ शोरूम बंद कर बाइक से प्रभुनाथ नगर आवास पर जा रहे थे कि पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी व फरार हो गए। गोली लगने के बाद दोनों सड़क पर गिरे हुए थेl जब इस बात की सूचना मिली तो परिजन खून से लटपथ दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे थेl विधि व्यवस्था को देखते हुए भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर पहुंचे थे। उधर पुलिस इस घटना को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।