राजेन्द्र कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण के प्रयास का कॉलेज प्रशासन ने जताया विरोध
डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन, भवन निर्माण को गठित हुई समिति विद्यालय के समग्र विकास के लिए राज्य कैबिनेट द्वारा स्वीकृत 61 करोड़ 42 लाख 83 हजार रुपये की राशि के बीच अतिक्रमण की घटना सामने आई है। सोमवार...

डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन, भवन निर्माण को गठित हुई समिति छपरा ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रमुख संस्थानों में शामिल राजेन्द्र महाविद्यालय के समग्र विकास के लिए राज्य कैबिनेट द्वारा स्वीकृत 61 करोड़ 42 लाख 83 हजार रुपये की राशि के बीच अतिक्रमण की घटना सामने आई है। सोमवार को कुछ लोग नगर निगम प्रशासन के नाम पर जेसीबी मशीन के साथ कॉलेज परिसर के उत्तरी भाग, मुख्य सड़क किनारे स्थित भूमि पर अतिक्रमण करने लगे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय एवं कॉलेजकर्मियों ने इस कार्य का विरोध करते हुए तत्कालीन कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि नगर निगम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उक्त स्थल पर कचरा डंपिंग सेंटर एवं कम्युनिटी हॉल का निर्माण करना चाहता है, जबकि यह भूमि महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन के लिए चयनित है, जिसकी डीपीआर को राज्य सरकार से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है।
गौरतलब है कि सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने महाविद्यालय विकास से संबंधित रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी थी, जिसके आधार पर यह राशि स्वीकृत हुई थी। अब राज्य के आधारभूत संरचना विभाग को कार्य आरंभ करना है, लेकिन अतिक्रमण से निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य डॉ. पांडेय ने भवन निर्माण व भूमि संबंधी मामलों के समाधान को एक समिति गठित की है। समिति में संयोजक के रूप में डॉ. विधानचंद्र भारती तथा सदस्य के रूप में डॉ. संजय कुमार (एनसीसी पदाधिकारी), डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. नागेंद्र वर्मा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. अनुपम कुमार सिंह, डॉ. सुनील प्रसाद, डॉ. सरोज कुमार सिंह, हरिहर मोहन, डॉ. अरुण कुमार सिंह एवं राजेश कुमार शामिल हैं। यह समिति भवन निर्माण कार्यों में प्राचार्य को सुझाव एवं सहयोग प्रदान करेगी। शीघ्र ही सरकार द्वारा टेंडर प्रक्रिया या विभागीय कार्रवाई के उपरांत निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। कॉलेज प्रशासन इस मामले को लेकर जिलाधिकारी को औपचारिक पत्र सौंपने की तैयारी कर रहा है। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।