पायल सिनेमा रोड के फ्लाईओवर के डिजाइन की डीसी से शिकायत
मानगो बाजार के दुकानदारों ने फ्लाईओवर के डिजाइन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने उपायुक्त से निर्माण कार्य को स्थगित करने और यातायात समस्याओं के समाधान के लिए पुनर्विचार की मांग की है। दुकानदारों...

मानगो बाजार के दुकानदारों ने पूर्वी सिंहभूम के जिला उपायुक्त को एक पत्र भेजकर पायल सिनेमा जाने वाली सड़क पर बन रहे फ्लाईओवर के डिजाइन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने यातायात समस्याओं को देखते हुए फ्लाईओवर निर्माण में नए प्रावधानों को जोड़ने और पुनर्विचार होने तक निर्माण कार्य को स्थगित रखने की मांग की है। दुकानदारों के अनुसार इस फ्लाईओवर में कई खामियां हैं। उक्त मार्ग पर फ्लाइओवर निर्माण केवल साकची से मानगो की ओर आने के लिए वन-वे व्यवस्था के तहत किया जा रहा है, जोकि पायल सिनेमा के पास जाकर उतरेगा। पायल सिनेमा जाने वाली सड़क बेहद संकरी है। उक्त सड़क पर निर्माण कार्य होने से एक ही पथ से आवागमन हो रहा है। जिससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस रोड कितनी चौड़ी होगी, इसके बारे में कोई जानकारी स्थानीय लोगों को नहीं दी गई है।
फलाईओवर निर्माण को देखकर यह जरूर प्रतीत हो रहा है कि सड़क के एक तरफ फ्लाईओवर का पिलर रहेगा और दूसरी तरफ पुरानी सड़क रहेगी जिससे लोग आवागमन करेंगे। यदि ऐसी स्थिति रहती है तो सड़क अत्यंत संकरी हो जाएगी और आवागमन में राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा और रोजाना घंटो जाम की स्थिति बनी रहेगी। दुकानदारों ने उपायुक्त से मांग की कि फ्लाईओवर निर्माण के डिजाइन को सार्वजनिक रूप से स्थानीय लोगों एवं स्थानीय दुकानदारों के समक्ष रखा जाए। एक संयुक्त बैठक स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभाग के अधिकारियों और स्थानीय दुकानदारों के साथ आयोजित की जाए, जिसमें फ्लाईओवर निर्माण कार्य का कंप्लीट ब्लूप्रिंट साझा किया जाए। विचारोपरांत स्थानीय लोगों की सुविधाओं को देखते हुए और उनके सुझावों के अनुरूप इसके डिजाइन में आव्यशकता अनुसार बदलाव किए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।