मकान से नगदी और जेवरात चोरी
ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार के सोते समय चोरों ने उनके घर में घुसकर 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी थी। पुलिस ने...

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान से चोर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। घटना के समय परिवार के लोग कमरे में सो रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित विजयपाल ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की रात एक कमरे में सो रहे थे। इसी बीच रात के समय चोरों ने उनके कमरे की बाहर से कुंडी बंद कर दी। दूसरे कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे तीस हजार रुपये नगद, सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस घटना की रात में उन्हें भनक तक नहीं लगी। सुबह जब उठे तो बाहर से कुंडी बंद थी। उन्होंने किसी तरह दरवाजा खींचकर खोला और बाहर निकल कर देखा तो दूसरे कमरे की अलमारी खुली पड़ी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस से की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरों का पता लगाया जा रहा है। चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।