कार्यबल विकास कार्यक्रम का आयोजन
मीनापुर के प्रखंड सभागार में इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए कार्यबल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को कंप्यूटर, ब्यूटीपार्लर, ड्राइविंग, उद्यमिता,...

मीनापुर। प्रखंड सभागार में शनिवार को इंटिग्रेटेड डेवलपमेंट फाउंडेशन (आडीएफ) की ओर से कार्यबल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी नूतन साह ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं के जीवन कौशल तथा आजीविका पर आधारित है। इसके तहत महिलाओं को कंप्यूटर, ब्यूटीपार्लर, ड्राइविंग, उद्यमिता, संवाद कौशल और वित्तीय शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाना है। इससे पहले श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सूर्यकांत और राजस्व पदाधिकारी डॉली कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल कुमार सिंह, मुखिया गुड्डी देवी और रणधीर कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।