3 साल में जमशेदपुर में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जमशेदपुर में 3 साल के भीतर नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा, जो पीपीपी मोड पर चलेगा। उन्होंने स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की और 200 से अधिक स्वास्थ्य...

जमशेदपुर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जमशेदपुर में 3 साल के अंदर नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा जो पीपीपी मोड पर चलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य भर में हाट बाजार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा जिसकी शुरुआत सोमवार को पूर्वी सिंहभूमि से की गई। उन्होंने 200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों के लिए चयनित योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सोपा। उन्होंने पूर्व के मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर निशाना साधा और कहा कि एमजीएम की हालात ऐसे क्यों है जब यहां से इतनी जनप्रतिनिधि इतने बड़े पदों पर रहे। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर एमजीएम की हालत सुधारने की मोहलत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।