छात्रों को दी यूकेपीएससी की जानकारी
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र की ओर से उत्तराखंड

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र की ओर से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में सफलता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे सहायक आयुक्त जीएसटी दीपक सेमवाल ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए योजनाबद्ध तैयारी एवं सतत अभ्यास को सफलता की कुंजी बताया। सेमवाल ने उत्तराखंड के इतिहास, भूगोल,संस्कृति, पालिटी एवं गवर्नेंस के साथ समसामयिक मुद्दों की तैयारी सहित पाठन के पुस्तकों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान आयोजन समिति की ओर से डॉ. आशीष बहुगुणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल, डा. प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।