झोपड़ी में फांसी लगाकर भट्ठा मजदूर ने दी जान
Pratapgarh-kunda News - उदयपुर के बहादुरपुर मुस्तफाबाद गांव में एक 22 वर्षीय मजदूर दीपू सरोज ने अपनी झुग्गी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथी मजदूरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को...
उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के बहादुरपुर मुस्तफाबाद गांव स्थित ईंट भट्ठे पर रविवार रात हरदोई के एक मजदूर ने अपनी झुग्गी में फांसी लगाकर जान दे दी। भट्ठा मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालगंज के अगई निवासी आजाद सिंह उदयपुर के बहादुरपुर मुस्तफाबाद में ईंट भट्ठा चलाते हैं। उनके यहां सप्ताह भर पहले रायबरेली सलोन के एक भट्ठे से हरदोई के मन्नागपुर तोड़भावां निवासी 22 वर्षीय दीपू सरोज ईंट की पथाई करने आया था। रविवार रात उसने झोपड़ी में गमछे से फांसी लगा ली। साथी मजदूरों ने देखा तो नीचे उतारा और मौके पर पहुंचे भट्ठा मालिक उसे हॉस्पिटल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भट्ठा मालिक आजाद सिंह ने बताया कि सलोन में दीपू के साथ उसके माता-पिता भी काम करते थे। वहां का काम समाप्त होने के बाद उसके माता पिता घर चले गए और वह यहां आ गया। साथी मजदूर बता रहे हैं कि रात में फोन पर किसी से लड़ाई हुई थी। उसके बाद उसने फांसी लगा ली। एसओ राधेयाम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन कोई तहरीर देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।