धूमधाम से मनेगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव
मनोहरपुर में ब्राह्मण एकता मंच की बैठक प्राचीन शिव मंदिर में हुई। बैठक में 29 अप्रैल को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने धूमधाम से जयंती मनाने का निर्णय लिया और...

मनोहरपुर।बीते रविवार की देर शाम ब्राह्मण एकता मंच मनोहरपुर/ आनंदपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 29 अप्रैल को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुलाई गई।बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण पाठक के द्वारा की गई। बैठक में समाज के लोगों ने परशुराम जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान शोभायात्रा व पूजा पाठ समेत अन्य कार्यक्रम धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा,उपाध्यक्ष रवि शंकर शुक्ला सह सचिव मनोज कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष रवींद्र शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य भोला तिवारी ,हिमांशु पाठक , अर्पित तिवारी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।