MP Weather: मध्य प्रदेश में दिन-रात का बढ़ेगा तापमान, 22 अप्रैल से हीट वेव करेगी परेशान; यह है मौसम पूर्वानुमान
- मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से गई शहरों में हल्क से मध्यम बारिश हुई थी।

MP Weather: मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश के बाद लोगों को तपती गर्मी से भले ही दो से तीन दिनों के लिए राहत मिली हो, लेकिन लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली है। तापमान और हीट वेव पर एमपी में ताजा अपडेट सामने आया है।
22 अप्रैल से आखिरी हफ्ते तक लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। एमपी की राजधानी भोलपा, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा। मौसम विभाग की ओर से हीट वेव चलने पर भी अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से गई शहरों में हल्क से मध्यम बारिश हुई थी। बारिश के बाद गिरे तापमान की वजह से लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत भी मिली थी। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद लोगों को एक बार फिर से चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो एमपी की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन,रतलाम, गुना, छतरपुर, नीमच, शिवपुरी, पन्ना, रतलाम, टीकमगढ़, मंदसौर आदि शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार तक पहुंच सकता है।
तापमान में उछाल होने के साथ ही इन शहरों में हीट वेव चलने का भी अलर्ट जारी किया है।प्रदेशभर में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और बारिश के कोई आसार नहीं हैं।
मध्य प्रदेश का 22 अप्रैल से ऐसे रहेगा मौसम
मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। मध्य प्रदेश में गुना, नीमच, पन्ना, छतरपुर, राजगढ़,टीकमगढ़, रतलाम, श्योपुर, मंदसौर, शिवपुरी, छतरपुर आदि में लू चलने की संभावना है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वह दोपहर के समय अपने-अपने घरों से बाहर निकलने से बचें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।