62 year old man marries 45 year old woman bride runs away with jewellery and cash 62 की उम्र में 45 साल की महिला से की शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने किया कांड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़62 year old man marries 45 year old woman bride runs away with jewellery and cash

62 की उम्र में 45 साल की महिला से की शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने किया कांड

कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 62 वर्षीय एक रिटायर्ड बुजुर्ग ने अकेलेपन से परेशान होकर जीवनसाथी की तलाश में शादी रचाई। लेकिन शादी के महज दो दिन बाद ही उनकी नई नवेली दुल्हन घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
62 की उम्र में 45 साल की महिला से की शादी, दूसरे ही दिन दुल्हन ने किया कांड

यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 62 साल के एक रिटायर्ड शख्स ने अकेले पन से परेशान होकर जीवनासाथी चुना। लेकिन शादी के 2 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने कैश और जेवर लेकर फरार हो गई। अब बुजुर्ग ने इसकी शिकायत थाने में की है। उधर, पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

ये मामला कोयला नगर क्षेत्र का है। सीतापुर के रहने वाले 62 साल के हरीश कुमार शुक्ला रिटायर्ड सीओडी कर्मी हैं। हरीश के अनुसार उनके परिवार में कोई भी न होने के चलते वह एकाकी जीवन जी रहे थे। साथ ही नौकरी के दौरान वे सनिगवां में एक किराये के मकान में रह रहे थे, तभी उनकी मुलाकात दूसरे मकान में किराये पर रहने वाली करीब 45 साल की महिला के साथ हुई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत होती थी। हरीश कुमार ने बताया कि महिला ने शादी कर देखभाल का झांसा दिया।

ये भी पढ़ें:दूल्हा-दुल्हन को मिला अनोखा गिफ्ट, स्टेज पर दोस्तों ने थमाया ‘नीला ड्रम’
ये भी पढ़ें:बारात लेकर निकला दूल्हा, रास्ते में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

रजामंदी के बाद 11 फरवरी दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। हरीश कुमार ने बताया वह महिला को लेकर सनिगवां में किराये के मकान में रहने लगे। लेकिन 2 दिन रुकने के बाद तीन लाख रुपये और दो लाख की के जेवर लेकर नई नवेली दुल्हन फरार हो गई। पीड़ित ने डेढ़ महीने तक उसके गांव ढूंढते रहे लेकिन आखिर में उसका पता न चल सका। इसके बाद उन्होंने अब चकेरी थाने में मामले की इसकी शिकायत की है। उधर, पुलिस भी तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:मंदिर-मठ बचाने के लिए अधिक बच्चे पैदा करें, साध्वी प्राची ने हिंदुओं से की अपील
ये भी पढ़ें:सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार

नशे में धुत दूल्हे ने स्टेज पर दुल्हन को दी गालियां, शादी टूटी

उधर, इटावा से मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र में गई बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट आई। वजह बनी दूल्हे की नशे में की गई शर्मनाक हरकत, जिससे नाराज होकर दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया।

गुरुवार (17 अप्रैल) को पहुंची बारात का स्वागत धूमधाम से हुआ और द्वारचार की रस्में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरी की गईं लेकिन जैसे ही जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ। नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन के साथ अभद्रता करते हुए उसे गालियां दे दीं। दूल्हे के इस व्यवहार से आहत दुल्हन ने मंच पर ही शादी से इनकार कर दिया। उसके इस फैसले से बारातियों में हड़कंप मच गया और खुशी का माहौल तनाव में बदल गया।