During the varmala ceremony friends gifted a blue drum to the bride and groom video viral VIDEO: वरमाला के समय दूल्हा-दुल्हन को मिला अनोखा गिफ्ट, स्टेज पर दोस्तों ने थमाया 'नीला ड्रम', Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़During the varmala ceremony friends gifted a blue drum to the bride and groom video viral

VIDEO: वरमाला के समय दूल्हा-दुल्हन को मिला अनोखा गिफ्ट, स्टेज पर दोस्तों ने थमाया 'नीला ड्रम'

हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह के दौरान दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट के तौर पर नीला ड्रम दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 19 April 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: वरमाला के समय दूल्हा-दुल्हन को मिला अनोखा गिफ्ट, स्टेज पर दोस्तों ने थमाया 'नीला ड्रम'

मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद चर्चा में आया नीला ड्रम अब सोशल मीडिया पर मीम मटेरियल टूल बन गया है। लोग इसे बतौर अब गिफ्ट की तरह पेश करने लगे हैं। ड्रम शादियों में हंसी-मजाक और गिफ्ट का हिस्सा बन गया है। दरअसल यूपी के हमीरपुर का एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज पर दूल्हे के साथियों ने उसे गिफ्ट में नीला ड्रम देने पहुंच गए। इस वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पिछले महीने मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां सौरभ नामक युवक की हत्या कर उसके शव को एक नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया गया था। इस जघन्य अपराध ने पूरे देश का ध्यान खींचा था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियों को लेकर तमाम मीम्स, रील्स और चुटकुले बनाए जा रहे हैं। अब यह ट्रेंड शादियों तक पहुंच गया है। हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के दादा गार्डन में हाल ही में हुए एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे के दोस्तों ने वरमाला के समय स्टेज पर जाकर उसे नीला ड्रम गिफ्ट किया।

ये भी पढ़ें:बारात लेकर निकला दूल्हा, रास्ते में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
ये भी पढ़ें:सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार

हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं। न कई लोगों ने चिंता भी जाहिर की है कि गंभीर मामलों को मजाक में बदलना एक गलत प्रवृत्ति बनती जा रही है। एक यूजर ने लिखा कि सौरभ हत्याकांड की घटना भुलाए नहीं जा सकती और उससे जुड़े प्रतीकों का मजाक संवेदनहीनता दिखता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया के इस वायरल ट्रेंड के चक्कर में हम अपनी संवेदनाओं को खोते जा रहे हैं।