groom who was going with wedding procession committed suicide by jumping in front of a train सजधज कर बारात लेकर निकला दूल्हा, रास्ते में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दुल्हन के टूटे अरमान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़groom who was going with wedding procession committed suicide by jumping in front of a train

सजधज कर बारात लेकर निकला दूल्हा, रास्ते में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दुल्हन के टूटे अरमान

अमेठी में एक दूल्हा सजधज कर अपनी बारात लेकर निकला। लेकिन बीच रास्ते में पहुंचने पर दूल्हा कार से निकलकर रेलवे ट्रैक पर चला गया और मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। इससे दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

Pawan Kumar Sharma भाषा, अमेठीSat, 19 April 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
सजधज कर बारात लेकर निकला दूल्हा, रास्ते में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दुल्हन के टूटे अरमान

यूपी के अमेठी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दूल्हे ने सजधज कर बारात लेकर दुल्हन के घर के लिए निकला। लेकिन बीच रास्ते में उसने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। दुल्हन के शादी के सारे अरमान टूट गए। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

ये मामला जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र का है। जहां शुक्रवार देर शाम रायबरेली जिले के सलोन के राम किशोर यादव के 30 साल के बेटे रवि कुमार की बारात आजमगढ़ जा रही थी। बारात जब गौरीगंज क्षेत्र के सेठा चौराहे के पास पहुंची तो दूल्हा गाड़ी निकलकर कही चला गया। काफी देर तक परिजन उसका इंतजार करते रहे लेकिन वह फोन पर गुमराह करता रहा। इस बीच दूल्हा लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर पहुंच गया और गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ आ रही मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें:मंदिर-मठ बचाने के लिए अधिक बच्चे पैदा करें, साध्वी प्राची ने हिंदुओं से की अपील
ये भी पढ़ें:सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार
ये भी पढ़ें:जहर, झगड़ा और जानलेवा इश्क; 4 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया कत्ल

लोको पायलट ने इस घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी मिलने पर दूल्हे के परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई। उधर, दुल्हन की भी शादी के सारे अरमान धरे के धरे रह गए। वधू पक्ष ने शादी की सारी तैयारियां कर चुके थे। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। दूल्हे ने ऐसा कदम क्यों उठाया ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:कासगंज रेलवे स्टेशन पर हंगामा, दिव्यांग कोच में यात्रियों की ASI के साथ कहासुनी
ये भी पढ़ें:फेरों से पहले मंडप में हंगामा,वर पक्ष की बात सुनकर 2 दुल्हनों ने शादी किया इनकार

सीतापुर में दहेज को लेकर हंगामा, नहीं हुए फेरे

उधर, सीतापुर में शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह में दहेज की मांग को लेकर लड़के और लड़की पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडों से हुई इस झड़प में लड़की पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बिसवां थाना क्षेत्र के सरैया माफी गांव में एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। बारात जब लड़की के दरवाजे पर पहुंची तो दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। वधू पक्ष का आरोप है कि बाराती लगातार दहेज की अतिरिक्त मांग कर रहे थे, जिससे नाराज होकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई और बाराती मौके से भाग खड़े हुए।