Kasganj railway station passengers sitting in disabled coach of passenger train argue with ASI VIDEO: कासगंज रेलवे स्टेशन पर हंगामा, पैसेंजर ट्रेन के दिव्यांग कोच में यात्रियों की ASI के साथ कहासुनी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kasganj railway station passengers sitting in disabled coach of passenger train argue with ASI

VIDEO: कासगंज रेलवे स्टेशन पर हंगामा, पैसेंजर ट्रेन के दिव्यांग कोच में यात्रियों की ASI के साथ कहासुनी

कासगंज रेलवे स्टेशन पर फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन जाने के लिए तैयार थी। जिसके दिव्यांग कोच में जाकर कुछ यात्री बैठ गए। इस दौरान एएसआई की यात्रियों के साथ कहासुनी हो गई। यात्रियों ने एएसआई पर टिकट चेक के नाम पर अभद्रता का आरोप लगाया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कासगंजFri, 18 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: कासगंज रेलवे स्टेशन पर हंगामा, पैसेंजर ट्रेन के दिव्यांग कोच में यात्रियों की ASI के साथ कहासुनी

यूपी के कासगंज रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के दिव्यांग कोच में बैठे यात्रियों की एएसआई के साथ कहासुनी हो गई। यात्रियों ने टिकट चेक के नाम पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मामले को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। आला अधिकारियों के मामला पास पहुंचने के बाद वह घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।

ये मामला कासगंज रेलवे स्टेशन का है। जहां फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन जाने के लिए तैयार थी। कुछ यात्री दिव्यांग कोच में बैठ गए। इस दौरान आरपीएफ पोस्ट कासगंज एएसआई गुलाब सिंह राणा की यात्रियों के साथ कहासुनी हो गई। यात्रियों ने टिकट चेक करने और अभद्रता का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट कर दिया। मामला बड़े अधिकारियों तक पहुंचा। कासगंज पोस्ट प्रभारी ने बताया कि यात्रियों के आरोप निराधार हैं, एएसआई ने कोई अभद्रता नहीं की। हालांकि इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एएसआई गुलाब सिंह राणा यात्रियों और यात्रियों के बीच बहस हो रही है। जब एक यात्री वीडियो बनाने लगा तो एएसआई ने उसका फोन छीन लिया।

ये भी पढ़ें:दो लाख की सुपारी देकर युवक के ऊपर कराई फायरिंग, कारोबारी दुश्मनी बनी हमले की वजह
ये भी पढ़ें:सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार

बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आई बोलेरो

उधर, उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेलमंडल में रेल की पटरी पार करने के दौरान एक बोलेरो के बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। ये मामला झांसी -कानपुर रेलमार्ग पर मगरपुर रेलवे स्टेशन का है।

यहां रेल की पटरी पार करने के दौरान एक बोलेरो बीच में फंस गयी और इसी दौरान ग्वालियर से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक पर आ गयी। सामने से ट्रेन को आता देख बोलेरो ड्राइवर गाड़ी से निकल भागा।उधर, ट्रेन चालक ने ट्रैक पर बोलेरो को देख इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए लेकिन तब तक ट्रेन बोलेरो से टकरा गयी और उसके परखच्चे उड़ गये।