पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, विदेश जा रहे युवक ने फ्लाइट में ही दम तोड़ा
सहारनपुर के एक युवक की सऊदी अरब में नौकरी लगी। जब वह नौकरी पर जाने के लिए फ्लाइट में बैठा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। हवाई जहाज के स्टाफ ने दवाई दी लेकिन कोई आराम नहीं हुआ तो उसे हैदराबाद उतारकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यूपी के सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्रांतर्गत गांव सुचेला के रहने वाले एक युवक की सऊदी अरब नौकरी पर जाते समय फ्लाइट में अचानक तबीयत बिगड़ गई। हवाई जहाज में तैनात स्टाफ ने उसे दवाई दी लेकिन कोई भी आराम नहीं होने पर हैदराबाद उतारकर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन देर शाम हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।
थाना चिलकाना के गांव सुचेला देवा निवासी इकराम के 21 साल का बेटा अनस उर्फ मुस्तफा की सऊदी अरब में नौकरी लगी थी। युवक का बचपन से ही सपना था कि वह विदेश में नौकरी करेगा और पहली बार हवाई जहाज में बैठकर यात्रा करेगा। उसकी विदेश में नौकरी भी लग गई और फ्लाइट में भी बैठ गया लेकिन नौकरी ज्वाइन करने से पहले ही फ्लाइट में यात्रा पूरी करने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अनस जब हवाई जहाज में बैठा तो उसके सिर में तेज दर्द होने लगा। उसे उल्टियां भी होने लगी। हवाई जहाज में तैनात स्टाफ ने उसे दवाई दी लेकिन कोई आराम नहीं होने पर हवाई जहाज को हैदराबाद उतारा गया।
अनस को हैदराबाद के अस्पताल में ले जाया गया वहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन देर शाम हैदराबाद के लिये रवाना हो गये। ग्रामीणों ने बताया कि अनस गुरुवार शाम सऊदी के लिये घर से निकला था। शनिवार दोपहर उसकी मौत हो गयी।
चार भाइयों में सबसे छोटा था अनस
युवक अनस की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले ही घर से सऊदी अरब के लिए गया था, जहां पर वह वेल्डिंग का काम करने के लिए उसकी नौकरी लगी थी। मृतक अनस चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। ग्रामीण का कहना है कि अनस का बचपन से ही विदेश में नौकरी करने और हवाई जहाज में पहली बार बैठकर विदेश जाने का सपना था लेकिन उसकी मौत से सारे सपने टूट गए। अनस की विदेश में नौकरी लगने की खुशियां भी मातम में बदल गई हैं। मृतक के घर पर सांत्वना देने ग्रामीण भी पहुंचे। युवक की मौत से ग्रामीण भी गमजदा हैं।