इंजीनियर बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहा था परिवार, हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार, 4 की दर्दनाक मौत
फतेहपुर में बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहा परिवार रोड एक्सीडेंट का शिकार बन गया। दरअसल उनकी कार खड़े ट्रक में जा भिड़ी। इस दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग मां-बाप, बहनोई और ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए।

यूपी के फतेहपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहा परिवार रोड एक्सीडेंट का शिकार बन गया। दरअसल उनकी कार खड़े ट्रक में जा भिड़ी। जिससे बुजुर्ग दंपति, दामाद और ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। उधर, जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई।
ये मामला फतेहपुर के खागा थाना इलाके में सुजानीपुर चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 का है। राम कुमार भार्गव के छोटे बेटे व इंजीनियर आदित्य भार्गव लगभग एक सप्ताह पहले मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर मंदिर की यात्रा के दौरान नदी में स्नान करते समय डूब गए थे। आदित्य का शव बुधवार को निकाला गया और बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार किया गया। शोकाकुल परिवार प्रयागराज में गंगा नदी में अस्थियां विसर्जित करने जा रहा था, तभी उनकी कार ट्रक से जा भिड़ी।
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धवल जायसवाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार की खिड़कियां तोड़कर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला, जिसमें तीन लोग मृत पाए गए। एक युवती और एक बच्चे समेत तीन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) ले जाया गया,जहां एक अन्य को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी राम कुमार भार्गव (71), उनकी पत्नी कमलेश भार्गव (67), उनके दामाद प्राग चौबे (50) और वाहन चालक शुभम यादव (35) के रूप में हुई है। जबकि हादसे में घायल चारू भार्गव (36) और उनके बेटे काशविक (12) को फतेहपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी ने बताया कि सभी झांसी के रहने वाले थे। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हुए ड्राइवर को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं।