SO beat a young man with a belt in the police station in jaunpur थाने में एसओ ने युवक को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने की कार्रवाई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SO beat a young man with a belt in the police station in jaunpur

थाने में एसओ ने युवक को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने की कार्रवाई

जौनपुर में थाना प्रभारी विनोद मिश्र को एक युवक को बेरहमी से बेल्ट से पीटने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद की गई है, जिसमें थानाध्यक्ष युवक को खंभे से सटाकर बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 24 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
थाने में एसओ ने युवक को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने की कार्रवाई

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाने में एक युवक की बेल्ट से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता। वीडियो में वहां के थाना प्रभारी विनोद मिश्रा खुद बेल्ट से पीट रहे हैं। करीब एक मिनट के इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक युवक को दो लोग पकड़े हैं। वहां पास में कुछ पुलिसकर्मी भी बैठे हैं।

एसओ विनोद मिश्र युवक का हाथ थाने के ही एक खंभे में पहल पकड़वाते हैं। इसके बाद बेल्ट से बर्बरता पूर्वक पिटाई करते हैं। इस दौरान वह कुल नौ बार युवक को पीटते हैं। जब युवक गिर गया तो थानाध्यक्ष ने पैर से उसे सिर के पास लगाकर उठाने का प्रयास किया। हालांकि इस बीच हाथ पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों ने उठाकर दूसरी जगह किया। मामला संज्ञान में आने पर एसपी डॉ.कौस्तुभ ने एसओ विनोद मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह साइबर सेल के प्रभारी दिलीप सिंह को भेजा गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एएसपी को नामित किया गया है। सात दिन के भीतर रिपोर्ट देंगे। उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:शादी के 2 महीने बाद हीबीवी की गला घोंटकर की हत्या, बड़े भाई पर भी किया हमला
ये भी पढ़ें:प्रेमी-प्रेमिका ने सल्फास खाकर दी जान, अर्धनग्न हालत में मिले दोनों के शव

किन्नर की हत्या के मामले में की थी युवक की पिटाई

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने अंजलि किन्नर की हत्या से संबंधित मामले में एक युवक को पूछताछ के दौरान खंभे में सटाकर पट्टे से पीटा था। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कोस्तुभ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें व दो पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही मुंगरा बादशाहपुर के नए प्रभारी के रूप में दिलीप कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है।