Terror Attack in Pahalgam Local Workers Fear for Safety पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपनों से जानकारी ले रहे परिजन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTerror Attack in Pahalgam Local Workers Fear for Safety

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपनों से जानकारी ले रहे परिजन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्थानीय गांवों के लोग चिंतित हैं। हमले के कारण मजदूर काम पर नहीं जा रहे हैं और परिवार के लोग उनकी सुरक्षा के बारे में जानकारी ले रहे हैं। सुरक्षा बलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 26 April 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपनों से जानकारी ले रहे परिजन

सुगौली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से स्थानीय गांवों के लोग सशंकित है। प्रखंड के विभन्नि गांवों के बड़ी संख्या में लोग पहलगाम और आसपास के क्षेत्रों में काम करते हैं। आतंकी घटना के बाद उनके परिजन सुरक्षा की उनसे जानकारी ले रहे हैं। नगर व प्रखंड के करीब पांच सौ से अधिक मजदूर विभन्नि जगहों पर पेंटिंग तथा लकड़ी का काम वर्षों से करते हैं। पहलगाम से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर डाउटू जगह पर काम कर रहे नगर के कनिहार निवासी मजदूर अमित पूरी, वीरेश सिंह, श्रीपुर गोपालपुर निवासी दीनानाथ साह, बढ़ैया टोला निवासी विनोद शर्मा, फुलवरिया पंचायत के बेगिया गांव निवासी मदन महतो, डंडीटोला निवासी विनोद राम आदि ने दूरभाष पर बताया कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इधर दो दिनों से काम करने नहीं जा रहे हैं। घटना के बाद से हमलोग यहां अपने कमरे में ही है। वैसे सुरक्षा को लेकर चारों ओर सेना और स्थानीय पुलिस के जवान मुस्तैदी से खड़े हैं। घटना के बाद से यहां चारों तरफ भय का माहौल कायम है। मंगलवार की शाम से ही हमारे घरों से हमारी कुशल क्षेम के लिए लगातार अपने परिवार सहित सगे संबंधियों के फोन आ रहे हैं।

स्थानीय स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी : घटना के बाद से सुगौली रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ व जीआरपी की पुलिस लगातार रेल यात्रियों की सघन जांच कर रही है। सीमाई इलाका होने को लेकर भी रेलवे स्टेशन पर चौकसी बरती जा रही है। वहीं इस बाबत स्टेशन प्रबंधक नीलमणि तिवारी ने बताया कि यहां से कश्मीर की ओर जानेवाली गाड़ियों से अन्य दिनों की अपेक्षा असर पड़ा है। वहीं दूसरी ओर गुरुवार की शाम आक्रोशित वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुई आतंकी हमले के विरुद्ध पाकस्तिानी झंडे को जलाकर कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ,अंकुर चौधरी, अशोक कुमार गुप्ता, राजकिशोर प्रसाद, प्रियांशु सर्राफ, नारायण प्रसाद आदि थे।

नितिश कुमार, अनुप सर्राफ, अभिषेक कुमार, अजय गुप्ता, अनुप अग्रवाल, नवीन कुमार, प्रिंस चौबे, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, रोहन कुमार, बट्टिू कुमार, गोलु कुमार, धामु सिंह, ललन सर्राफ, वष्णिु कुमार, वंशी पटेल, मोहन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।