Arms Smugglers Arrested with Firearms in Munger समस्तीपुर के दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsArms Smugglers Arrested with Firearms in Munger

समस्तीपुर के दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर में मुफस्सिल थाना पुलिस ने श्रीकृष्ण सेतु पर समस्तीपुर के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और दस जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 26 April 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
समस्तीपुर के दो हथियार तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर, निप्र। मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार की रात श्रीकृष्ण सेतु पर समस्तीपुर के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व दस जिंदा कारतूस बरामद किये गये। जबकि दो बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया लिया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के जोरी गांव निवासी लाल महतो के 22 वर्षीय पुत्र लालो कुमार एवं बल्लवपुर निवासी गरीब लाल यादव के 26 वर्षीय पुत्र धर्मेद्र कुमार उर्फ बबलु यादव के रूप में हुई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार दो लोग हथियारों का खेप लेकर गंगा पार से श्रीकृष्ण सेतु होकर हथियारों की डिलीवरी देने के लिए जा रहा है। पुलिस टीम ने श्रीकृष्ण सेतु लालदरवाजा टीओपी के समीप वाहन जांच शुरू की। इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल, कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बेगूसराय जीरो माइल से पुल होकर मुंगेर आ रहा था। जिसके पास से हथियार व कारतूस बरामद किया गया। वह हथियार डिलीवरी देने आया था. प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।