गलगलिया पुलिस ने 29 मवेशी के साथ पांच तस्कर को किया गिरफ्तार
किशनगंज में गलगलिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 29 मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाने वाले 02 ट्रकों को बरामद किया। पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांध कर रखा...

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गलगलिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 02 ट्रक पर लाद कर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 29 मवेशी बरामद किया है। साथ ही 5 तस्कर को गिरफ्तार करा लिया। मवेशी तस्कर के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को गलगलिया थाना को गुप्त सूचना मिली कि मवेशी तस्करों द्वारा में मवेशियों की तरकरी की जाने वाली है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु तत्काल गलगलिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एन०एच०-327 ई० रोड में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही ट्रक को रोककर चेक किया गया पूछताछ के क्रम में उनलोगों द्वारा बताया गया कि इन ट्रकों में कुल 29 मवेशी लदा हुआ है। इस संबंध में पकड़ाये लोगों से कागजातों की मांग की गयी तो इनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद पकड़े गये ट्रकों को थाना लाकर जांच किया गया तो देखा गया कि मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांध कर रखा गया है. जो पशुओं के प्रति क्रूरता दर्शाता है। इस संबंध में गलगलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं। गिरफ्तार तस्कर में गोविंद सिंह आनंद नगर कॉलोनी, थाना व जिला-करनाल (हरियाणा)। बलराज, दादूपुर राशन, थाना व जिला-करनाल (हरियाणा), अक्षय हसनपुर, थाना-मधुवन, जिला-करनाल (हरियाणा), पप्पु कुमार पानापुर, थाना-विदुपुर, जिला-वैशाली (बिहार) एवं मो. तसलीम हुनहुना, थाना-मवई, जिला-अयोध्या (उत्तर प्रदेश) शामिल है। छापेमारी दल में पुअनि. राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, गलगलिया थाना, सिद्धार्थ, थानाध्यक्ष कुर्लीकोट थाना, मन्नु कुमारी, गलगलिया थाना, सशस्त्र बल गलगलिया थाना के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।